Virat- Anushka Mumbai Reception में Hand Fracture के बावजूद पहुंचे Amitabh Bachchan |वनइंडिया हिंदी

2017-12-27 2

Amitabh Bachchan injured, Seeing the picture of Amitabh Bachchan in the reception party of Virat Kohli and Anushka Sharma's Mumbai reception party, it looks as if there is an injury in his left hand. Amitabh is wearing fracture belts worn during the injury in hand.

अनुष्का-विराट का शानदार रिसेप्शन मुंबई में हुआ... लोअर परेल स्थित सेंट रेगिस होटल बॉलीवुड के दिग्गज से लेकर कई क्रिकेटर शामिल हुए.... इस रिसेप्शन में शामिल होने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे... अमिताभ अपनी बेटी श्वेता के साथ आए थे साथ ही अभिषेक बच्चन और बहु ऐश्वर्या भी शामिल हुए थे... अमिताभ बच्चन इस पार्टी में चोट के बावजूद पहुंचे थे... वीडियो और तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है की अमिताभ के बाएं हाथ में फ्रैक्चर बेल्ट लगा हुआ है... फंक्शन में अमिताभ हाथों में चोट के दौरान पहने जाने वाली फ्रैक्चर बेल्ट लगाए हुए इन करते हुए दिखे... हालांकि ये क्लियर नहीं हो पाया कि आखिर अमिताभ को चोट कैसे लगी... बेटी श्वेता ने अमिताभ को सहारा दे रखा था... अमिताभ अपनी बेटी के साथ चल रहे थे तो वहीं अभिषेक एश्वर्या के साथ चल रहे थे... विराट ने बिग बी को देखा तो वो चौंक गए.. अनुष्का ने झुककर अमिताभ को प्रणाम किया तो वहीं अभिषेक संग मस्ती करते दिखे विरुष्का...